Image

हापुड़ अड्डे पर अतिक्रमण हटाने को लेकर हंगामा

-भाजपा नेताओं,व्यापारियों ने किया विरोध, एनएच के चौड़ीकरण को लेकर होनी है कार्रवाई

-एडीएम सिटी और पुलिस के साथ पहुंची थी पीडब्ल्यूडी की टीम, व्यापारियों ने कर दिया जमकर विरोध
मेरठ |
मंगलवार को हापुड़ अड्डा चौराहे के पास अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों और भाजपा नेताओं ने हंगामा कर दिया। व्यापारियों, भाजपा नेताओं और प्रशासन के बीच काफी नोंकझोंक के बीच यह सहमति बनी कि निष्पक्षता के साथ कार्रवाई होगी। व्यापारी बोले कि वे भी सहयोग के लिए तैयार हैं, लेकिन प्रशासन और पीडब्लूडी निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करे। एडीएम सिटी ने कहा कि व्यापारियों से वार्ता हुई है। कार्रवाई की जाएगी।
कई महीने से हापुड़ अड्डा चौराहे से हापुड़ रोड की तरफ सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण का मामला अधर में लटका है। निर्माण एजेंसी पीडब्लूडी एनएच डिविजन गाजियाबाद के अभियंताओं का कहना था कि अतिक्रमण के कारण काम नहीं हो रहा है। मंगलवार को भी पीडब्लूडी की टीम पैमाइश और अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची तो संयुक्त व्यापार संघ के महामंत्री सरदार दलजीत सिंह, मंत्री अंकुर गोयल, भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कमलदत्त शर्मा आदि मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने बताया कि हापुड़ अड्डे से हापुड़ रोड की सड़क की चौड़ाई 36 मीटर है, जबकि मौके पर 30-32 मीटर ही है। इसके बाद जब पैमाइश हुई तो एक तरफ की सड़क करीब 18 मीटर और दूसरी तरफ करीब 16 मीटर पाई गई। व्यापारियों ने कहा कि बीच में डिवाइडर भी है। नाममात्र की जमीन ही कम है। हंगामे के बीच व्यापारियों ने कहा कि वे सहयोग के लिए तैयार हैं, लेकिन कार्रवाई निष्पक्ष हो। एक तरफ की सड़क कम और दूसरी तरफ ज्यादा तो यह ठीक नहीं है। मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी ब्रजेश कुमार सिंह ने भी व्यापारियों से वार्ता की। कहा कि कार्रवाई नियमानुसार होगी। व्यापारियों से भी सहयोग लिया जाएगा।

Releated Posts

रेस्टोरेंट चेन में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 19 लाख हड़पे

रकम वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने लोहियानगर थाने में दर्ज कराया मुकदमामेरठ…

ByByadminAug 29, 2025

ई-केवाईसी के फेर में लाखों लोगों के राशन पर संकट के बादल

मेरठ में 3.67 लाख लाभार्थियों ने नहीं कराया ई-केवाईसी, इन्हें नहीं मिलेगा राशन -बिना ई-केवाईसी के ही हजारों…

ByByadminAug 28, 2025

एनईपी में पांच नंबर तक फेल छात्र ले सकेंगे पीजी में प्रवेश

-आंतरिक, प्रैक्टिकल और कौशल विकास की थ्योरी एवं प्रैक्टिकल में ग्रेस नहींमेरठ। एनईपी बीए, बीकॉम एवं बीएससी में…

ByByadminAug 28, 2025

राइट टाइम जाना है अयोध्या-काशी तो पकड़ें वंदे भारत एक्सप्रेस

कल वाराणसी से आई वंदे भारत शेड्यूल टाइम से आधा घंटा पहले पहुंची मेरठ | अगर आपको लखनऊ,…

ByByadminAug 28, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top