-भाजपा नेताओं,व्यापारियों ने किया विरोध, एनएच के चौड़ीकरण को लेकर होनी है कार्रवाई
-एडीएम सिटी और पुलिस के साथ पहुंची थी पीडब्ल्यूडी की टीम, व्यापारियों ने कर दिया जमकर विरोध
मेरठ | मंगलवार को हापुड़ अड्डा चौराहे के पास अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों और भाजपा नेताओं ने हंगामा कर दिया। व्यापारियों, भाजपा नेताओं और प्रशासन के बीच काफी नोंकझोंक के बीच यह सहमति बनी कि निष्पक्षता के साथ कार्रवाई होगी। व्यापारी बोले कि वे भी सहयोग के लिए तैयार हैं, लेकिन प्रशासन और पीडब्लूडी निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करे। एडीएम सिटी ने कहा कि व्यापारियों से वार्ता हुई है। कार्रवाई की जाएगी।
कई महीने से हापुड़ अड्डा चौराहे से हापुड़ रोड की तरफ सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण का मामला अधर में लटका है। निर्माण एजेंसी पीडब्लूडी एनएच डिविजन गाजियाबाद के अभियंताओं का कहना था कि अतिक्रमण के कारण काम नहीं हो रहा है। मंगलवार को भी पीडब्लूडी की टीम पैमाइश और अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची तो संयुक्त व्यापार संघ के महामंत्री सरदार दलजीत सिंह, मंत्री अंकुर गोयल, भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कमलदत्त शर्मा आदि मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने बताया कि हापुड़ अड्डे से हापुड़ रोड की सड़क की चौड़ाई 36 मीटर है, जबकि मौके पर 30-32 मीटर ही है। इसके बाद जब पैमाइश हुई तो एक तरफ की सड़क करीब 18 मीटर और दूसरी तरफ करीब 16 मीटर पाई गई। व्यापारियों ने कहा कि बीच में डिवाइडर भी है। नाममात्र की जमीन ही कम है। हंगामे के बीच व्यापारियों ने कहा कि वे सहयोग के लिए तैयार हैं, लेकिन कार्रवाई निष्पक्ष हो। एक तरफ की सड़क कम और दूसरी तरफ ज्यादा तो यह ठीक नहीं है। मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी ब्रजेश कुमार सिंह ने भी व्यापारियों से वार्ता की। कहा कि कार्रवाई नियमानुसार होगी। व्यापारियों से भी सहयोग लिया जाएगा।