प्रेमी संग मिलकर पति का कत्ल करने लाश को नीले ड्रम में सीमेंट के घोल से जमा दिया था
- पुलिस ने 18 मार्च को किया था गिरफ्तार, इसके बाद से दोनों मेरठ जेल में ही हैं बंद
मेरठ । पति का कत्ल कर लाश के टुकड़े करके नीले ड्रम में सीमेंट घोल डालकर जमाने वाली मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल पर जिला जज की कोर्ट में हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोप तय हुए हैं। सोमवार को इस मामले में जिला जज की कोर्ट में सुनवाई हुई थी और वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दोनों आरोपियों की पेशी हुई। इस दौरान पुलिस की चार्जशीट में लगाए गए आरोपों को लेकर कोर्ट ने हत्या समेत बाकी चार्ज फ्रेम किए। साथ ही इस मामले में अभियोजन और वादी पक्ष के वकील को कोर्ट में साक्ष्य पेश करने के लिए 23 जून की तारीख दी गई है। यानी अब सनसनीखेज सौरभ हत्याकांड में कोर्ट में ट्रायल शुरू हो गया है।
ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में 3 मार्च की रात को मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। मुस्कान ने खाने में बेहोशी की गोली मिलाकर सौरभ को खिला दी थी। इसके बाद देररात करीब एक बजे दोनों ने मिलकर सौरभ के सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। दोनों हत्यारोपियों ने लाश को बाथरूम में ले जाकर पहले सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद दोनों हाथ हथेलियों से काटकर अलग किए। दोनों ने पहले तो लाश को एक सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने की साजिश की थी। हालांकि बाद में लाश को एक नीले ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से जमा दिया था। चार मार्च को साहिल और मुस्कान हिमाचल फरार हो गए थे और वहां अय्याशी करते रहे। दोनों 17 मार्च को वापस मेरठ आए थे। इस दौरान फिर से इस लाश वाले नीले ड्रम को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी। 18 मार्च को परिवार के सामने हत्या का खुलासा हो गया, जिसके बाद पुलिस ने साहिल और मुस्कान दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मुस्कान के घर के पिछले हिस्से में ही नीले ड्रम को बरामद कर लिया गया, जिसमें सौरभ की लाश को टुकड़े करके रखा हुआ था। देररात तक पोस्टमार्टम हाउस पर ड्रम को कटर से काटकर लाश को बाहर निकाला गया। इसके बाद पोस्टमार्टम किया गया था। पुलिस ने साहिल और मुस्कान को 19 मार्च को कोर्ट के सामने पेश किया था, जिसके बाद दोनों को जेल भेजा गया था। दोनों इसके बाद से ही जेल में हैं। तीन बार जमानत पर सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी थी।
जिला जज की कोर्ट में चार्ज फ्रेम हुआ
सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने करीब एक हजार पन्नों की चार्जशीट को 12 मई 2025 को कोर्ट में दाखिल कर दिया था। मेरठ जिला जज संजीव पांडे की कोर्ट में सोमवार यानी 16 जून को सौरभ हत्याकांड में फाइल/चार्जशीट तलब की गई। इस दौरान दोनों आरोपियों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पेशी हुई। इस दौरान कोर्ट ने पुलिस की चार्जशीट का संज्ञान लिया। कोर्ट ने हत्या समेत साक्ष्य मिटाने और बाकी आरोपों में मुस्कान और साहिल पर आरोप तय/चार्ज फ्रेम किए। यानी अब फाइल कोर्ट में तैयार कर ली गई है और विचारण चलेगा। अब इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट में अब साक्ष्य पेश किए जाएंगे और सुनवाई होगी। अब कोर्ट ने साक्ष्य पेश करने के लिए 23 जून की तारीख दी है।