-डीएम ने दुकानदारों की मांग पर चार दिन का समय बढ़ाया, आज होना था समापन, दुकानदारों ने समय बढ़ाने की मांग की थी
मेरठ | दुकानदारों की मांग पर प्रशासन ने नौचंदी मेले की समय सीमा को 30 जून तक बढ़ा दिया है। हालांकि सांस्कृतिक कार्यक्रम गुरुवार शाम पंजाबी म्यूजिकल नाइट के साथ समाप्त हो गए।
गुरुवार को डीएम डा.वीके सिंह के निर्देश पर एडीएम सिटी ब्रजेश कुमार सिंह ने नौचंदी मेला का समय बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया। आदेश में कहा गया प्रांतीयकृत मेला नौचंदी में दुकान, स्टॉल, झूले आदि लगाने वाले दुकानदारों को आंधी-तूफान आने के कारण व्यापारिक क्षति हुई। इसे लेकर जनप्रतिनिधियों, जनसामान्य की ओर से नौचंदी मेले को 10 जुलाई तक बढ़ाने का अनुरोध किया गया। डीएम की ओर से विचार के बाद मेला नौचंदी को 30 जून तक बढ़ाने की स्वीकृति दी गई है। एडीएम सिटी ने मेला अवधि बढ़ाने को लेकर वहां तैनात सभी मजिस्ट्रेट को 30 जून तक अपनी ड्यूटी पर यथावत तैनात रहने को कहा है। एसएसपी से अनुरोध किया है पुलिस फोर्स की तैनाती मेला अवधि तक रखी जाए।